pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 74 लाख रुपए, जानें पूरी जानकारी

By gpeetram

Updated on:

pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024

आप सभी का All India Jankari ब्लॉग में स्वागत है। इस लेख में हम आपको Pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आज हम आपको विस्तार से बताएंगे। हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू किया गया है। यदि आपके घर एक नन्ही बिटिया ने जन्म लिया है और आप उसके भविष्य को लेकर चिंतित है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य में पढ़ाई व शादी में होने वाले खर्चे की पूर्ति के लिए इस सुकन्या समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत माता-पिता के द्वारा अपनी बिटिया के 10 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले बचत खाता खुला जाता है। अभिभावक द्वारा यह खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खुलवाया जा सकता है। इस खाते में बालिका के माता-पिता प्रतिवर्ष 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते में सरकार द्वारा एक निश्चित दर पर खाते में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज भी दी जाती है।

यदि आप अपनी बिटिया की भविष्य के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में खाता खुलवाना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इस योजना का उद्देश्य, पात्रता, इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। इसलिए कृपया आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024
pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 2015 में की गई है। इस योजना के अंतर्गत उन अभिभावकों को लाभ मिलता है जो अपनी बेटियों के भविष्य के लिए बजट खाता खुलवाते हैं। उन्हें सालाना कम से कम ₹250 महीने की राशि जमा करनी होती है।

सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे खास बात यह है कि बजट खाते में आय के अनुसार वार्षिक राशि जमा की जा सकती है। यहां न्यूनतम राशि 250 रुपए है, जबकि अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपए तक जमा की जा सकती है। बचत खाते में जमा की गई राशि को एक फंड के रुपए तैयार किया जाता है, जिसे बेटियों के 21 वर्ष पूरे होने पर निकाला जाता है।

Pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024 Overview

योजना का नामसुकन्या समृद्धि योजना
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
वर्ष 2024
लाभार्थी10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं
निवेश रशिन्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक
लाभबेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च के लिए बचत
उद्देश्यबेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना
आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना की विशेषताएं

  • सुकन्या समृद्धि योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की बालिकाओं के लिए शुरू किया गया है।
  • इस योजना के तहत खोले गए बचत खाते का संचालन बालिका के माता-पिता 10 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • बालिका के माता-पिता द्वारा खोले गए खाते में प्रतिवर्ष न्यूनतम 250 रुपए से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खोले गए खाते में खाताधारक को 15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
  • बालिका के नाम से खाता खुलवाने के बाद यदि कोई राशि जमा नहीं की जाती है तो खाता पर प्रतिवर्ष ₹50 का पेनल्टी लगाया जाता है।
  • यदि माता-पिता अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के लिए इस खाते में जमा राशि को निकालना चाहते हैं तो कन्या की 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद जमा राशि का 50% निकाल सकते हैं।
  • निवेशकों को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6% की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत एक परिवार से दो कन्याओं का खाता खुलवाया जा सकता है।
  • इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर आपको इनकम टैक्स एक्ट के अनुसार टेक्स्ट में भी छूट की जाती है।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता

  • सुकन्या समृद्धि योजना के लिए परिवार में कन्या की न्यूनतम उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
  • एक परिवार में दो बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत परिवार में कन्या का खाता खुलवाना अनिवार्य है।
  • अगर किसी परिवार में जुड़वा बेटी पैदा हुई है, तब इस अवस्था में इन दो बेटियों के अलावा तीसरी बच्ची भी लाभ उठा सकती है, मतलब तीन बेटियां इसका लाभ उठा पाएंगी।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • माता-पिता का आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना 2024 में खाता कैसे खोलें

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अभिभावक को अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा।
  • वहां पर उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन फार्म प्राप्त कर लेना है।
  • अब आपसे इस आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर भर लेना है।
  • फॉर्म भर देने के बाद इसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ लगा देना है।
  • इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना में बेटियों का खाता खुलवा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। जिसे पढ़कर आसानी से आप Pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024 की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। अगर साझा की गई जानकारी आपको लाभदायक लगती है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें। साथ ही अपने सुझाव और विस्तार को कमेंट में बताना ना भूलें।

gpeetram

Hello, My name is Peetram Gujjar, I am here to provide you many info related to many things like education and sarkari results.

1 thought on “pradhanmantri Sukanya Samridhi Yojana 2024: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को मिलेंगे 74 लाख रुपए, जानें पूरी जानकारी”

Leave a Comment